शनि दोष निवारण

नमस्कार दोस्तों जय मां मेलडी,हर हर महादेव , जय श्री गणेश। दोस्तों आज हम बात करने वाले है शनिदेव या शनि ग्रह के बारे में। देखा जाए तो शनि को ज्योतिष में पापक ग्रह के रूपज्योतिष में पापक ग्रह के रूप दर्शाया गया है और ग्रंथ या तंत्र अनुसार देखे तो शनिदेव महादेव के शिष्य और नारायण के परम भक्त हैं। महादेव के कहने पर शनिदेव हर मनुष्य के जीवन में हर अवस्था में साढ़े सात वर्ष मनुष्य के पिछले जन्मों का कर्म फल प्रदान करते हे। में आज इसी के बारे में बताऊंगा की यदि शनिदेव साढ़े साती में कष्ट दे रहे है तो उससे राहत कैसे पाए।दर्शाया गया है और ग्रंथ या तंत्र अनुसार देखे तो शनिदेव महादेव के शिष्य और नारायण के परम भक्त हैं। महादेव के कहने पर शनिदेव हर मनुष्य के जीवन में हर अवस्था में साढ़े सात वर्ष मनुष्य के पिछले जन्मों का कर्म फल प्रदान करते हे। में आज इसी के बारे में बताऊंगा की यदि शनिदेव साढ़े साती में कष्ट दे रहे है तो उससे राहत कैसे पाए।

                    तो चलिए शुरू करते हैं:-


अभी हाल में देखे तो शनि की साढ़े साती मीन , मकर , कुंभ , कर्क और वृषीक राशि में चल रही है। जिस कारण से उपरोक्त राशि के जातक जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। जो लोग दान पुण्य इत्य आदि कर्म करते है और मांस मदिरा आदि का सेवन नहीं करते और उनके पूर्व जन्म के कर्म भी अच्छे है वैसे लोग शनि की साढ़े साती में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करते। परंतु ऐसे लोग केवल 100 में से 10 ही होते है। शनि की साढ़े साती में धंधा व्यापार ठीक से ना चलना , घर में कलह की स्तिथि उत्पन्न होना, किसी जगह पैसे फस जाना, नोकरी आदि में बोस या सीनियर के द्वारा तंग करना आदि परेशानियां बनी रहती है। तो में आज जो आप लोगो को उपाय बताऊंगा उसको आपको लगातार बिना भूले 5 शनिवार तक करना है। इसे करने से आप लोगो को परेशानियों में बोहोत हद तक राहत महसूस होगी जिसे आप लोग खुद अनुभव करेंगे।लोगो को उपाय बताऊंगा उसको आपको लगातार बिना भूले 5 शनिवार तक करना है। इसे करने से आप लोगो को परेशानियों में बोहोत हद तक राहत महसूस होगी जिसे आप लोग खुद अनुभव करेंगे।

आप लोगो को सबसे पहले किसी हनुमान मंदिर का चयन करना है या ऐसा कोई मंदिर जिसमे हनुमान जी विराजमान हो। आपको ये उपाय 5 शनिवार तक करना हे और हनुमान मंदिर को एक ही रखना है आपको ये उपाय करने के लिए शनिवार के दिन संध्या में हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी पर सरसो का तेल अर्पित करना है उसके बाद काले उड़द हनुमान जी की मूर्ति पर अर्पित करने है और उसके बाद हनुमान जी के गले में आंक के फूलों की माला चढ़ानी है। ये प्रयोग आपको 5 शनिवार तक लगातार करना है। उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी परेशानियां कम होती जा रही है। ये प्रयोग अनुभूत सिद्ध प्रयोग है इसे हल्के में ना ले और इस प्रयोग का लाभ उठाए।

में मेरा सम्पूर्ण ज्ञान गुरु माता मां KHUNKHAR MELDI(Bareja Dham) तथा गुरु पिता महादेव और गुरुदेव श्री गणेश का प्रसाद समझता हूं तथा सारा श्रेय उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post