कर्ज मुक्ति हेतु विशेष उपाय

नमस्कार दोस्तों जय श्री गणेश,जय मां मेलडी,जय मां काली,हर हर महादेव। दोस्तो आज हम बात करने वाले है इन लोगो के ऊपर जो कर्जदार हो गए है और जिनसे कर्ज लिया है उनका बार - बार कॉल आ रहा है और घर पे आकर धमकी देकर परेशान कर रहे है। में आज आपको एक ऐसा उपाय बताऊंगा जिससे कर्ज लेने के लिए फोन कॉल आना बंध हो जायेंगे और परेशान करने वाले लोग शांत हो जायेंगे।

                     तो चलिए शुरू करते है :-


में जो उपाय बताने जा रहा हु उसमे एक सावधानी है। सावधानी ये है कि अगर कर्जदार व्यक्ति की दानत खराब होगी की कर्ज नहीं चुकाना वापस तो ये उपाय कार्य नही करेगा और फिर भी वो उपाय करेगा तो उसपर दोष लगेगा। ये उपाय करने से आपको कर्ज चुकाने के लिए कॉल आना बंध हो जायेंगे जो लोग घर आकर परेशान करते होंगे वो शांत हो जायेंगे लेकिन जैसे ही आपके पास पैसे अजाए उससे आपको कर्ज चुका देना है ये इस उपाय की शर्त है।


ये उपाय आप रविवार,सोमवार,मंगलवार और शनिवार चारो दिनों में से एक दिन कर सकते है। आपको उस मंदिर जाना है जिसमे आपकी अटूट श्रद्धा है चाहे फिर वो देवी हो महादेव हो हनुमान जी हो या कोई भी हो। आपको उस मंदिर जाकर नारियल की बलि देनी है और प्राथना करनी है की " है देवता कृपा करके कर्ज चुकवाने के लिए आने वाले लोगो को शांत करे और फोन कॉल भी आना रोक दे मेरे पास जैसे ही पैसे आयेंगे में कर्ज सबसे पहले चुका दूंगा"। और एक नारियल अपने घर के मंदिर में कुलदेवी को भी इसी प्रकार से प्राथना करके अर्पित करे।



ध्यान रहे:- जैसे ही आपके पास पैसे आए सबसे पहले आपको कर्ज छूटा कर देना है यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी स्तिथि और खराब हो जायेगी और उसके बाद कोई स्तिथि नही बनेगी की आप कर्ज चुकवा पाए और इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।


में मेरा सम्पूर्ण ज्ञान गुरु माता मां KHUNKHAR MELDI(Bareja Dham), माता महाकाली तथा गुरु पिता महादेव और गुरुदेव श्री गणेश का प्रसाद समझता हूं तथा सारा श्रेय उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post