दोस्तो हर हर महादेव, जय मां मेलडी, जय गुरुदेव आज में आपको एक ऐसा उपाय बताऊंगा जिससे आपको अपने पितृ देवों की कृपा प्राप्त होगी और पितृ दोष से रहित हो जाएंगे।
तो चलिए शुरू करते है:
आपको सबसे पहले किसी भी एक वृक्ष का बीज लाके उसको बो देना है जो भी आपकी पसंद का पोधा हो गुलाब,पीपल आदि तुलसी को छोड़ कर। अब आपको रोज इसमें पवित्र जल चढ़ाना है और अगरबत्ती लगानी है और प्राथना करनी है कि है मेरे पितृ देव आप इस पोधे में स्थान ग्रहण करे मैने आपकी इस पोधे में स्थापना की है अब में आपको यहां ही पूजा दूंगा ये आपको नित्य करना है।
आमावस्या जैसे पितृ के लिए विशेष दिनों पर आपको पोधे के आगे खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग देना है धूप और 5 कपूर की अंगारों पे । और थोड़ा दूध पोधे की जड़ों में अर्पित करना है।
आप देखेंगे मित्रो की आपके जीवन में आनंद और हर्ष उल्लास में बढ़ोतरी होने लगेगी जीवन बिना किसी विग्ना के बीत ने लगेगा।
में मेरा सम्पूर्ण ज्ञान गुरु माता मां मेलडी तथा गुरु पिता महादेव का प्रसाद समझता हूं तथा सारा श्रेय उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूं।