मंगल दोष निवारण उपाय । Mangal Dosh

नमस्कार दोस्तों जय माँ मेलडी , हर हर महादेव , जय श्री गणेश। कई लोग अपने जीवन में अनुभव करते है कि मंगलवार को वो परेशानियो का सामना करते है। उन्हें पता नहीँ चलता की इससे कैसे बाहर निकला जाए। ज्योतिष को बताने पर भी वह मंगलदोष बताते है । मंगलदोष के कारण व्यक्ति के जीवन में अनेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जैसे वाहन का अकस्मात् होना , विवाह में विलंभ होना , व्यवहिक जीवन में कलह होना आदि मंगल दोष के कारण होता है। में आज आपको मंगलदोष क्षीण करने का अचूक उपाय बताऊंगा जिसे करने से आप खुद चमत्कार देखेंगे।

तो चलिए शुरू करते है:

देखा जाए तो मंगल विशेष रूप से वीरभाव को दर्शाता है। लोग इसे महावीर हनुमानजी का दिन भी मानते हैं।अगर आपका वीरभाव संतुलन में ना रहे या किसी वीर की कृपा ना हो तो आप मंगलवार को कठिनाईयों का सामना कर सकते हैं। लेकिन बात ये आती है कि आपको किस वीर को प्रशन्न करना हैं। में आज आपको उसी के बारे में बताऊंगा।

मंगल ग्रह को प्रशन्न कर उसके शुभ फल पाने के अनेकों उपाय है । परंतु मेने जो देखा है अनुभव किया है और जो रामबाण उपाय है वो में आज आप सभी को बताऊंगा। आपको मंगलवार को कुल के वीर का पूजन करना है। आपके कुल के वीर भैरव हो सकते हैं या गोगाजी हो सकते हे या कोई और भी। मुझे पता है अनेको ऐसे लोग होंगे जिनको ये नही पता होगा की उनके कुल के वीर कोन हैं। उन लोगो को भी चिंता करने की कोई आवस्यकता नहीँ। में उन लोगों को भी उपाय बताऊंगा।

जिनको वीर का नाम ज्ञात है :- आपको संध्या काल में जिस समय सूर्य अस्त हो रहा हो और चंद्र का उदय हो रहा हो उस समय एक मिट्टी के दीपक में खड़ी रुई का सरसो के तेल दीपक करना है और उस दीपक में थोड़ा कुम - कुम डाल देना हे और 5 मूंग के दाने डाल देने हे और एक नारियल की बलि देनी है। ये दीपक आपको आपके घर के बाहर किसी ऐसे कोने में करना है जहां पर अंधेरा हो और किसी व्यक्ति को दिखाई ना पड़े।

जिनको वीर का नाम नहीं ज्ञात है :- जिनको वीर का नाम नहीं ज्ञात हे उनको भी ऐसे ही दीपक करना है फिर आपको प्राथना करनी है कि जो भी मेरे कुल के वीर हो में आपको नहीं जानता परन्तु मैने ये दीपक आपके लिए प्रज्वलित किया है आप हम पर कृपा करें और जिस मंगलवार से प्रारंभ करें तब एक नारियल बलि देनी है वीर की नाम से जिनको वीर का नाम ज्ञात नहीं उनको भी।

एक और उपाय है जो मंगलदोष में बोहोत ही अशर कारक है वो ये है कि आपको किसी भी 5 गरीब व्यक्ति को लाल वस्त्र का दान करना है। अगर आपको कोई वस्त्र सुजे नहीं तो को लोग मजदूरी करते है वैसे 5 लोगो के पास जाकर 5 लाल रुमाल का दान कर देना है या 5 गरीब लोगो को लाल वस्त्र में लपेट कर अन्न दान भी कर सकते है। ये बोहोत ही अशर कारक उपाय है जो आजमाया हुआ है।

में मेरा सम्पूर्ण ज्ञान गुरु माता मां खूंखार मेलडी(Bareja) तथा गुरु पिता महादेव और गुरुदेव श्री गणेश का प्रसाद समझता हूं तथा सारा श्रेय उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूं।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post