नमस्कार दोस्तो हर हर महादेव, जय मां मेलडी आज में विद्यार्थी वर्ग के लिए एक ऐसा प्रयोग बताऊंगा जिसे करने से बल बुद्धि तथा विद्या की प्राप्ति होगी।
तो चलिए शुरू करते है:
ये प्रयोग हनुमान चालीसा के एक चौपाई से जुड़ा हुआ है परन्तु बोहोत ही कम लोग इसका विधि - विधान जानते है। आप ये प्रयोग किसी भी शनिवार कर सकते हो लगातार 4 शनिवार करने से इसका पूर्ण प्रभाव नजर आएगा। आपको इस प्रयोग को करने के लिए सबसे पहले एक सुव्यवस्थित स्थान पर हनुमान जी का चित्र एक बाजोट पे लाल कपड़ा बिछा के स्थापित करना होगा या पूजाघर में भी हनुमान जी का चित्र स्थापित कर सकते है। अब आपको उनके सामने एक सरसो का दीपक प्रज्वलित करना है और हनुमान जी के सामने एक केला रखना है भोग रूप में। अब आपको में जो चौपाई बताऊं उसकी 11 माला जाप करनी है।
दोहा:बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
ये चौपाई की 11 माला आप रुद्राक्ष या रक्त चंदन की माला पर कर सकते है। माला पूर्ण होने के बाद आपको हनुमान जी से प्राथना करनी हे की आपको ज्ञान कि प्राप्ति हो बल और बुद्धि में विकास हो। इसके पश्चात आपको एक छोटा सा गुड़ का टुकड़ा लेके प्रज्वलित ज्योत में दोहा पढ़ के हनुमानजी को भोग लगा देना है तथा हनुमानजी का प्रसाद मान कर केले को स्वयं ग्रहण करना है।
में मेरा सम्पूर्ण ज्ञान गुरु माता मां मेलडी तथा गुरु पिता महादेव का प्रसाद समझता हूं तथा सारा श्रेय उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूं।