दीपावली पर करे ये एक उपाय नहीं रहेगी पूरे वर्ष पैसों की कमी। Dhan Margh

नमस्कार दोस्तो हर हर महादेव। आज में आपको एक ऐसा उपाय बताने वाला हूं जिसे आप दीपवाली के दिन करके पूरे वर्ष पैसों की तंगी से बच सकते है।

दोस्तों तो सबसे पहले आपको कुछ विशेष नीति नियमों का पालन करना है जो नीचे दिए हुए है:-
1.) मांस और मदिरा का सेवन ना करे।
2.) किसी भी पराई स्त्री/पुरुष को देवी/देवता की नजर से देखे।
3.)अपशब्द का प्रयोग कम से कम करे।


तो चलिए दोस्तो में आपको उपाय बताता हूं।आपको घर के बाहर नाग देवता के नाम से एक नारियल फोड़ना है और 5 अगरबत्ती लगानी है और प्राथना करनी है कि है नागदेवता आप नारियल की बलि स्वीकार करे और हम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए।


इसके बाद आपको गीन के 108 बिल्वपत्र लाने है जो खंडित ना हो अब आपको हर बिल्वपत्र हल्दी के लेप से अपने हाथों द्वारा राम लिखना है जब सारे बिल्वपत्रों पर राम लिखा जाए तब एक एक कर शिवलिंग पर अर्पित करने है और महादेव से प्राथना करनी है कि पूरे वर्ष पैसे की कमी ना होने दे।

आज के लिए इतना ही मित्रों आप इस उपाय का लाभ उठाए और अपने रिश्तेदारों को भी बताए जल्द मिलेंगे एक और धमाकेदार पोस्ट के साथ जय श्री महाकाल।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post